Principal Message
Principal Message
Principal Message
प्रिय विद्यार्थियों,
   शैक्षणिक सत्र 2025 26  में आप सभी नव-प्रवेशितो का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत है। अपने  उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए इस महाविद्यालय का चयन हेतु  धन्यवाद। यह  महाविद्यालय छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा द्वारा स्थापित एवं संचालित होकर संबद्धता :- शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ से संबद्ध  है। महाविद्यालय परिवार का एक मात्र लछ्य श्रेष्ठ विद्यार्थियों के निर्माण हेतु शैक्षणिक नैतिकता, शोध वृत्ति का विकास, परस्पर सम्मान की भावना को विकसित करना और आत्म गौरव का निर्माण करना रहा है।
Introductions
Principal Message

महाविद्यालय  शैक्षणिक कौशल निर्माण छात्रवत्ति अनुसंधान विकास तथा जनसेवा हेतु प्रतिबध्द है। महाविद्यालय सूचना एवं तकनीकी सुविधा प्रदाय में भी अग्रणी है, ऑडिओ -वीडिओ कार्यक्रम, मासिक, त्रैमासिक ,अर्धवार्षिक तथा पूर्व वार्षिक परीक्षाओं, आमने -सामने की गतिविधियों ,शोध -विधि विज्ञान के प्रयोगो ,ब्यावसायिक  शिक्षा हेतु प्रक्षिक्षण की समस्त  सुविधाए, शारीरिक  विकास हेतु सभी खेल सामाग्रियां उच्च स्तर का खेल मैदान  छात्रों के विकास हेतु उपलब्ध है।

महाविद्यालय में  शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्राध्यापकों ,विद्धान  अतिथियों , जनभागीदारी समिति के सदस्यों के परस्पर सहयोग से न केवल छत्तीसगढ़ वरन देश के विभिन्न क्षेत्रों  में प्रतिभावान नियमित छात्रों से गौरवान्वित है। महाविद्यालय स्नातक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक क्षेत्र के विभिन्न परिवेश के  ग्रामीण कस्बायी तथा अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को समन्वित रूप से उच्च शिक्षा लाभान्वित कर रहा है। 

महाविद्यालय में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 1 जून से 31 जुलाई तक प्रवेश संचालित है । छात्रों का प्रवेश महाविद्यालय में निर्धारित सीट के अनुरूप होगी। प्रवेश निर्देशिका महाविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। महाविद्यालय से सम्बन्धित अन्य जानकारियां महाविद्यालय की वेबसाइट www.gvcmalkharoda.in में देखें। 

आप सभी को शुभकामनाएं...........  

Dr. B. D. Jangade
  (PRINCIPAL)